अररिया(रंजीत ठाकुर): मंगलवार को अररिया जिला अन्तर्गत सदर प्रखंड के रामपुर कोदरकटट्टी ग्राम पंचायत के रामपुर कोदरकटट्टी राजस्व ग्राम में किसान रमेश यादव पिता छविनाथ यादव के खेसरा 1939 में जिला पदाधिकारी श्री प्रशान्त कुमार सीएच के द्वारा प्रयोगकर्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह किसान सलाहकार के द्वारा समसंभाविक (Randamly) पद्धति से संपादित किए जा रहे बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत पंचायत स्तरीय रवी गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि अररिया जिला अंतर्गत कुल 9 प्रखंडो के सभी ग्राम पंचायतों में प्रति पंचायत 5 प्रयोग की दर से रब्बी गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का संपादन किया जा रहा है। आंकड़ो की गुणवता एवं शुद्धता के लिए फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। फसल कटनी प्रयोग के उद्देश्य से अवगत कराते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फसल कटनी से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही सहकारिता विभाग द्वारा इस योजना (BRFSY) के अंतर्गत निबंधित कृषकों को फसल क्षति होने पर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान किया जाता है। यह कटनी प्रयोग जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रत्येक पंचायत के लिए आवंटित समसंभाविक संख्या के आधार पर चयनित खेसरा संख्या में किया जाता है। रब्बी गेहूँ फसल कटनी प्रयोग के उपरांत (10×5) मीटर में इसका वजन 16 किलो 875 ग्राम प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर 33.500 किलोग्राम प्रतिहेक्टेअर उपज दर आंका गया। इस कटनी प्रयोग में श्री सच्चिदानंद झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के श्री शैलेश कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी श्री नितिश कुमार , संकलक एवं कार्यपालक सहायक श्री सुनील कुमार यादव तथा जिला कृषि कार्यालय अररिया के किसान सलाहकार इफलेकार आविद, कृषि समन्वयक श्री प्रबुद्ध भारती, श्री अरूण कुमार किसान सलाहकार एवं अन्य कर्मी के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहें।