धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के सभी स्थानों पर आज गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी सरकारी विद्यालयों सहित निजी विद्यालयों,पुलिस थाना, बैंक, पोस्टऑफिस एवं अन्य चौक- चौराहों पर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया ।
काफी ठंड रहने के बावजूद सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिला। विद्यालयों में पूर्व की भांति बच्चे इकट्ठा नहीं हुए,ना ही कोई झांकी आदि निकाली गई। कोविड-19 और बढ़ते ठंड को देखते हुए राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी से गणतंत्र दिवस मनाया गया.

Advertisements

नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय सहित नरपतगंज प्रखंड के विभिन्न बाजारों के चौक-चौराहों पर तिरंगा लहराया। नवाबगंज पंचायत के पंचायत भवन में पंचायत की मुखिया किरण पटेल ने तिरंगा फहराया। फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी ने फुलकाहा थाना परिसर में तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी। इस मौके पर सभी पुलिसकर्मी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।फुलकाहा बाजार के गांधी चौक पर सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजकिशोर राम एवं अटल चौक पर व्यवसायी दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने तिरंगा फहराया. वहीं निजी विद्यालयों में भी इस अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया, परंतु स्कूली बच्चे नदारद रहे। कुछ स्थानीय युवाओं ने एसएसबी कैंप के समीप खेल के मैदान में भी एसएसबी के फुलकाहा बीओपी कैम्प प्रभारी द्वारा झंडातोलन करवाया।

Advertisements

Related posts

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत

राजद परिवार और उनके नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की

स्कूल मे ऑटो नहीं चलने की अनुमति, रोजगार विरोधी कदम : ऑटो मेंस यूनियन