अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना में पदस्थापित दो एएसआई तौकीर अहमद खां एवं महेंद्र प्रसाद यादव का तबादला हो जाने पर उन्हें विदाई दी गई. गणतंत्र दिवस समारोह के कुछ घंटे बाद थानाध्यक्ष हरेश तिवारी की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया,जिसमें उक्त दोनों पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर कर विदाई दी गई। इस मौके पर दोनों पदाधिकारी भावुक हो गए। फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी ने कहा कि एक सहयोगी के तौर पर उक्त दोनों पदाधिकारियों का काफी सहयोग मिला। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।वहीं उपस्थित लोगों ने भी दोनों पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने कभी भी पुलिस और जनता के बीच संपर्क स्थापित करने में कोई कमी नहीं रखी.
वहीं एएसआई तौकीर अहमद खां ने कहा कि थानाध्यक्ष श्री तिवारी के साथ कार्य करने का एक अच्छा अनुभव रहा. इससे पहले मुझे थाना में कार्य करने का कोई अनुभव नहीं था, मगर एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया,जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा, साथ ही यहां के लोगों ने जो हमें प्यार और सम्मान दिया,वह काफी सराहनीय है। वहीं एएसआई महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष के तौर पर सर का काफी सहयोग मिला,जो सदैव याद रहेगा। जबकि स्थानीय लोगों का भी मुझे भरपूर प्यार और सम्मान मिला,जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. इस समारोह में एएसआई श्रीराम शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त स्थानीय कई गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।