स्मार्ट मीटर के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल का धरना

पटना, अजित : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर स्मार्ट मीटर हटाए जाने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित वरिष्ठ नेता फुलवारी शरीफ के प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम में शामिल हुए.

पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा बिहार की सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर कहीं ना कहीं गरीबों और आम लोगों को लूट रही है.जबरिया स्मार्ट मीटर लगाकर कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जबकि सरकार का काम होता है आम जनों के हितों की रक्षा करना और आम जनों को सुविधा प्रदान करना. धारणा को संबोधित करते वन्य वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्मार्ट मीटर उन्हें मंजूर नहीं अभिलंब सरकारी ईसे रद्द करें.धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को राजद नेताओं ने स्मार्ट मीटर वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया और कहा कि लगातार आंदोलन चलता रहेगा.

Advertisements

इस अवसर पर विधायक गोपाल रविदास, अरुण कुमार ‌सिंह, देवकिशुन ठाकुर ,कौसर खान,मो गोल्डन, मोहम्मद आसिफ, लड्डू, दीपक मांझी, हरि नारायण यादव, सुरेंद्र यादव, प्रसिद्ध यादव,दिनेश पासवान, श्याम नंदन पासवान, छोटे खान सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल