अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत एक गांव में 05 दिन पूर्व गुरुवार की देर संध्या शौच के लिए घर से निकली नाबालिक के साथ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के पीड़िता के घर मंगलवार को अररिया सांसद प्रदीप सिंह पहुंचे तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना की विस्तृत जानकारी के बाद सांसद अररिया, एसपी अशोक कुमार सिंह से फोन पर बात कर पुलिस की लापरवाही को बताते हुए इस घटना में बाकी बचे तीन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही।
सांसद ने कहा कि घटना की देर संध्या घर से महज कुछ दूर पर 04 सहेलियां शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन सड़क पर से एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। जब पिकअप गाड़ी उसके पास रुकी तो उसके साथ की 03 सहेलियां जान बचाकर पटवा के खेत में जाकर छिप गई लेकिन पीड़िता को सभी उठाकर पिकअप वाहन के डाला में बाल पकड़ कर फेंक दिया। तीनों सहेलियां हल्ला मचा कर घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दिया। लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों से आवेदन देने की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि पहले बच्ची को बचाइए आवेदन तो आपको मिल जाएगा, लेकिन पुलिस इस मामले में साफ लापरवाह हो गई। थानाध्यक्ष को भी फोन किया गया लेकिन कॉल तक रिसीव नहीं किया। पीड़िता के परिजन जब बच्ची को खोजते खोजते फारबिसगंज के हरिपुर गांव पहुंचे और घटना की सुबह पीड़िता को वापस फारबिसगंज ला रहे थे रास्ते में जिस पिकअप वाहन से बच्ची को अगवा किया गया था। पीड़िता ने उस पिकअप वाहन को देखते ही पहचान लिया।
पहचानने के बाद वहां पर मौजूद 02 आरोपियों को भी पीड़िता ने पहचाना। जिसके बाद उसके परिजन दोनों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंचने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया। बच्ची ने बताया कि गाड़ी में चालक समेत पांच लोग मौजूद थे। इस मामले में पूरी रात पीड़िता के परिजन अपनी बच्ची को ढूंढ निकालने में कामयाब रहे लेकिन पुलिस इन लोगों को रात में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया। उल्टे दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर फुलकाहा और फारबिसगंज के बीच घटनास्थल को लेकर दोनों पुलिस टालमटोल करते रहे।
सांसद ने एसपी से बात कर फुलकाहा थाना में मामला दर्ज करवाया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस का सहयोग मिलता तो आज बच्ची के साथ इतनी भयानक वारदात नहीं होती। सांसद ने भी लोगों को आश्वासन दिलाया कि भरगामा में जिस प्रकार दुष्कर्म के आरोपी मेजर को 41 दिनों के अंदर फांसी की सजा दिलवाई गई। उसी तर्ज पर स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को फांसी की सजा होगी।
पुलिस की भूमिका की भी जांच करवाने की बात कही। वहीं पीड़िता के परिजनों का कहना था कि इस घटना में शामिल तीन आरोपी फारबिसगंज के आसपास के ही हैं सभी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। सांसद प्रदीप सिंह के साथ जिप सदस्य आकाश राज, धीरेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, कमलेश साह, योगेश कुमार मंडल, ललन यादव, ओमप्रकाश पोदार, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।