पंजाब (न्यूज़ क्राइम 4):फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रही नैनो कार की तलाशी ली तो कार में से 20 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी ससुर दामाद बताये जा रहे हैं जिनकी पहचान निरभैय सिंह उर्फ गोलू पुत्र बोहड़ा सिंह वासी फिरोजपुर छावनी व दामाद बलजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी बसंत नगरी गली नं. 12ए लुधियाना के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।