अररिया(रंजीत ठाकुर): राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश से शैक्षणिक संस्थानों में प्राथमिक स्तर के ऊपर के सभी स्कूल- कोचिंग में छात्र-छात्राओं की गूंज एक बार फिर से गुलजार हो गई है। फारबिसगंज के भी अधिकतर स्कूल – कोचिंग में अब बच्चों का आवागमन पहले की तरह सामान्य होता दिखने लगा है। इसी क्रम में फैंसी मार्केट स्थित एस०जी० टीचिंग सेंटर फारबिसगंज में भी पठन-पाठन कार्य सरकारी गाइडलाइंस के तहत प्रारंभ हो चुका है। इस संदर्भ में एस०जी० के निदेशक राशिद जुनेद बताते हैं कि पिछले साल 15 फरवरी को के उपरांत कोरोना महामारी को देखते हुए संस्थान में पठन-पाठन कार्य बन्द हो गया था। बंद की अवधि में संस्थान के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से कराया गया.
वहीं पिछले महीने 4 जनवरी से जहां सीनियर क्लास के बच्चों के लिए संस्थान खोले गए। अब सरकार के नए आदेश के बाद वर्ग 7 और 8 के बच्चों का भी वर्ग प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं प्राचार्य मेराज अंसारी व एकेडमिक इंचार्ज आनंद श्रेय बताते हैं कि काफी लंबे इंतजार के बाद बच्चों का कोचिंग आना प्रारंभ हो पाया है।बच्चे भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
पिछले कुछ समय से बच्चों की ऑनलाइन कक्षा में रूचि काफी कम हो गई थी और ऐसे में सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने का निर्णय स्वागत योग्य है ।वहीं अब नए सत्र के लिए बच्चों के नामांकन होने भी शुरू हो गए हैं,ताकि अग्रिम सत्र की पढ़ाई बेहतर व सुचारू ढंग से प्रारंभ की जा सके। वही शिक्षकों में अरविंद ठाकुर, मो०अलीमुद्दीन, तेज नारायण मेहता, नौशाद आलम, आदिल जुनैद, ज्योतिष कर्ण, उमर फारूक आदि ने संस्थान खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।