रेल सुरक्षा बल पुलिस ने बचाई महिला की जान

पटना: राजेन्द्रनगर स्टेशन पर ऑन ड्युटी सिपाही विश्वजीत कुमार-1 ने देखा कि एक महिला आत्महत्या के उद्देश्य से ट्रैक के बीच में लेटी हुई है. सूचना मिलते ही महिला अधिकारी अपने कर्मी के साथ तुरन्त वहाँ पहुँचकर उक्त महिला को अपने साथ राजेन्द्रनगर रेल सुरक्षा बल, पोस्ट पर लेकर आई पुछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम रेशमी देवी, पति का नाम शिव लाल सहनी, गंगा देवी काॅलेज के नजदीक झोपङपट्टी की रहने वाली है बतलाया, जिसका थाना- कंकङबाग,जिला- पटना है.

Advertisements

उक्त महिला ने कहा कि अपने पति के घरेलू झगङे से वह काफी तनाव में थी, कल ही से खाना-पीना छोङकर, आत्महत्या इरादे से पहुँची थी. मानवता को अपनाते हुए उसकी माँग पर, रेल सुरक्षा बल द्वारा उसे भोजन उपलब्ध कराने पश्चात, उसके पति को बुलाकर उसे काउन्सलिंग करने के उपरान्त, सारी कानुनी औपचारिकता को पुरी करते हुए, रेशमी देवी को उसके पति के हवाले कर दिया गया।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर