बिहटा अंचलों के सीमा पर शनिवार को छापेमारी की गई

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटना&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> जिलाधिकारी पटना को बिहटा अंचल में कुछ व्यक्तियों के अनधिकृत रूप से काम करने की सूचना मिली थी। डीएम के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी&comma; दानापुर द्वारा बिहटा में विक्रम एवं बिहटा अंचलों के सीमा पर शनिवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अंचल संबंधी कार्यों का अनधिकृत रूप से काम कर रहा एक व्यक्ति फरार हो गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एक लैपटॉप ज़ब्त किया गया। लैपटॉप से संदिग्ध सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। डीएम के आदेश से एफ आई आर दर्ज किया गया है तथा फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;newscrime24&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2023&sol;03&sol;IMG-20230304-WA0082-840x630&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-42584" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लैपटॉप की जांच में प्रथम दृष्टया अंचलाधिकारी&comma; बिहटा एवं अन्य कर्मियों की भी संलिप्तता उजागर हो रही है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस बारे में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है तथा अवैध ढंग से कार्य कर रहे मध्यस्थ व्यक्तियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यदि जांच में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मिलीभगत प्रमाणित होती है जो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक