अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निगम का चला बुलडोजर लोगों ने किया पथराव एक घायल!

नालंदा(राकेश): बिहार शरीफ स्थानीय पुलपर स्थित चौक बाजार रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नगर निगम का चला बुलडोजर ज्ञात हो कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के तहत शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने को लेकर प्रथम फेज में नाला निर्माण कराया गया है जिसके बाद अति व्यस्ततम इलाके चौक बाजार रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आज नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी जिसके बाद स्थानीय लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा जबकि दुकानदारों ने कहा कि त्यौहार है जब तक त्यौहार है तब तक किसी प्रकार के कार्रवाई ना करें त्यौहार खत्म होने के बाद ही हम लोग जो नगर निगम का निर्देश है

Advertisements

उसने क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कर देंगे इस बात को निगम अधिकारियों ने भी मान लिया परंतु अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की खानापूर्ति करने के लिए बुलडोजर से दुकान के आगे बने चबूतरे को तोड़ने लगी उसी दौरान ऊपर से एक पत्थर नीचे खड़े व्यक्ति के सिर में आकर लगी जिससे उक्त व्यक्ति की सिर फट गई जिसके बाद स्थानीय लोगों उग्र होकर नगर निगम कर्मियों एवं बुलडोजर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद नगर निगम कर्मी भाग खड़े हुए एवं एक कर्मी को लोगों ने मारपीट करने लगे इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर उक्त कर्मी को छोड़ा गया घटना की सूचना मिलते हैं लहेरी थाना पुलिस एवं अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर