फुलवारी में दो दिवसीय शिरोमणि बाबा चौहरमल महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक

Advertisements

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ में दो दिवसीय शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सालाना कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक की गई. बैठक में अध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि इस बार 28 एवं 29 अप्रैल 2024 को शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की 39 वॉ राष्ट्रीय दो दिवसीय महोत्सव जयन्ती समारोह का चौहरमल पार्क, चौहरमल नगर, फुलवारी शरीफ, पटना में आयोजन किया जा रहा है.

जिससें विशेष आकर्षण भव्य शोभा यात्रा, चितकोहरा अम्बेडकर चौक से निकलेगा. लाठी भाला तलवार के साथ पारंपरिक खेल करतब दिखाते यह शोभा यात्रा हाथी घोड़ा बैंड बाजों के साथ अनिसाबाद गोलम्बर होकर चौहरमल पार्क, चौहरमल नगर पहुंचेगी.शोभा यात्रा में दूर दराज आये, पैदलजन सैलाब, जो पराम्परिक रूप से शांतिपूर्ण ढंग से लाठी, ढोल, मोर बाजा आदि का करतब आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

महोत्सव स्थल पर दो दिनों तक रात्रि में पारम्परिक लोक गाथाओं के आधार पर रचित नाट्य का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी.

Advertisements

शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक महोत्सव का उद्घाटन समारोह 28 अप्रैल रविवार शाम 05:00 बजे किया जायेगा.समापन समारोह सोमवार रात्रि में होगा.

तैयारी बैठक में भाई दिनेश पासवान (अध्यक्ष), पासवान, ओम पासवान, श्याम बिहारी पासवान, चंदन, गोपाल पासवान, महेश चंद्रवशी, अभिषेक, संतोश, अंजय, बड़का पासवान, उमेश पासवान, मनोज रविदास, रविन्द्र पासवान, राजेश पासवान एवं राजेश गुप्ता, सतेन्द्र पासवान उर्फ दारा, सरयुग पासवान एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल हुए.

Related posts

BREAKING : प्रधानमंत्री पहुंचे पटनासिटी, 20 मिनट रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच भी आम जनमानस का दिखा उत्साह

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो शुरू