फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

अररिया, रंजीत ठाकुर पतंजलि युवा भारत के बैनर तले फुलकाहा स्थित श्रवण कॉलोनी के परिसर में आगामी 14 सितंबर से 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास के द्वारा किए जाने की जानकारी दी गई है। शिविर को लेकर श्रवण कॉलोनी परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा भारत के जिला प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया । बैठक में योगाचार्य पिंटू कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास, महिला योग समिति के चांदनी कुमारी, जिला प्रभारी शत्रुघन यादव,अरविंद कुमार, पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र फुलकाहा, के प्रदीप कुमार गुप्ता(मुन्ना फ्रूट), आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।

Advertisements

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक- 14 सितंबर शनिवार से 16 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक योगाचार्य के द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात निःशुल्क अनुभवी आयुर्वेद वैद्य के द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। मौके पर उपस्थित योगाचार्य पिंटू कुमार ने कहा “करें योग रहे निरोग”। जिला युवा प्रभारी मनोज कुमार ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के तहत लोगों के घरों तक योग को पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिला प्रभारी शत्रुघ्न यादव ने कहा स्वस्थ रहने के लिए, मानव जीवन में शांति लाने हेतु नित दिन योग करना जरूरी है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जोरों पर पंडाल तैयार किया जा रहा है। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार मेकिंग आदि कार्यों का निर्वहन अरविंद कुमार एवं प्रदीप कुमार गुप्ता कर रहे ।

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित