पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन करने की तैयारी

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज मॉडल टीकाकरण केंद्र में आज रविवार को पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन करने की तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता एन.एम.ओ.पी.एस. के अखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने की है। बैठक में जिला पर्यवेक्षक के रुप में जिला सचिव रिजवान उल्ला तथा संयुक्त सचिव एजाज अहमद मौजूद थे वही नरपतगंज प्रखंड से रंजू कुमारी, कांति कुमारी, कल्पना कुमारी, पुष्पा कुमारी, ज्योति प्रकाश, सावित्री कुमारी, रिंकू कुमारी, शिक्षक रामानंद यादव, मीना कुमारी, आदि दर्जनों कर्मी उपस्थित थे। बैठक में राष्ट्रीय आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ,साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 मई 2022 को पटना में होने वाली एन.एम.ओ. पी. एस की कार्यशाला में प्रखंड से अधिक से अधिक कर्मियों भाग लेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा पटना के इस बैठक में राज्य के कर्मी भाग लेंगे।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन