एसएसबी जवानों ने तस्करी की शराब को किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर माथे पर ला रहे शराब को रविवार की सुबह किया जप्त।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के बाहरी चौकी पथरदेवा कैम्प के जवानों ने रविवार की सुबह करीब 08:40बजे सीमा पिलर संख्या-189/01 जिमराही गांव के समीप मकई के खेत से दिलवाले नामक 270 बोतल शराब को जप्त करने में सफलता पाई है। वहीं तस्कर जवानों को देख शराब छोड़ नेपाल के तरफ भाग गया। जप्त शराब को कागजी खानापूर्ति के बाद एक्साइज विभाग अररिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। एसएसबी के इस अभियान में मुख्य आरक्षी धीरेंद्र कुमार, आरक्षी जीवेंद्र पासवान, आरक्षी मंटू कुमार आदि जवान शामिल थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन