पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी पटना के बायपास थाना इलाके के एनएच 30 एसएल मिश्रा पेट्रोल पंप के आस पास 2 जनवरी की रात अज्ञात अपराधियों ने समीम अख्तर को गोली मारकर हत्या कर दिया था।अपराधियों ने शमीम अख्तर के ऊपर तीन गोली मारी थी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया था।हत्या के 15 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस हत्या का सुराग लगाने में असफल साबित हुई है
शमीम अख्तर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है।पुलिस ने बायपास थाने में केस नंबर 9/2022 कांड दर्ज कर लिया है /307 आईपीसी धारा आर्म्स एक्ट !घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को रात 9से 10:00 के बीच अपराधियों ने गोली मारी थी के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे