फुलवारी में पुलिस ने फर्जी आईपीएस को किया गिरफ्तार!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> पटना पुलिस ने नकली आईपीएस के भेद खोलते हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है&period; खुद को अपर पुलिस महानिदेशक &lpar;एडीजी&rpar; बताकर अफसरों और विभागों में रौब जमाने वाले एक ठग को पुलिस ने धर दबोचा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पुलिस के मुताबिक आरोपी ने adg&period;patna&period;gov&commat;gmail&period;com नाम से ई-मेल आईडी बनाई थी और उस पर आईपीएस का लोगो भी चस्पा कर रखा था&period; यही नहीं&comma; व्हाट्सएप डीपी पर भी उसने एक आईपीएस अधिकारी की वर्दी वाली फोटो लगाई थी&period; इस बहाने कई सरकारी दफ्तरों से लेकर विभागीय अफसर उसके झांसे में आ गए और उसे असली अधिकारी समझ बैठे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नगर पुलिस अधीक्षक &lpar;पश्चिमी&rpar; भानु प्रताप सिंह के आदेश पर&comma; फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ-1 की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने रविवार देर रात छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया&period; उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया&comma; जिनसे वह फर्जी मेल और मैसेज भेजकर सरकारी कामकाज में दखल देता था।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>गिरफ्तार ठग की पहचान असलम अहमद&comma; पिता रेयउद्दीन&comma; निवासी वार्ड नंबर-20&comma; थाना फुलवारी शरीफ के रूप में हुई है&period; पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है&period; पुलिस का कहना है कि आरोपी कई बार अलग-अलग अफसरों से संपर्क साधकर उन्हें प्रभावित करने और फायदा उठाने की फिराक में था।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>फुलवारी शरीफ थाने में कांड संख्या 1479&sol;25&comma; दिनांक 07&period;09&period;2025 दर्ज कर लिया गया है&period; इस मामले में भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 319&lpar;2&rpar;&comma; 318&lpar;4&rpar;&comma; 338&comma; 336&lpar;3&rpar;&comma; 340&lpar;2&rpar;&comma; 308&lpar;2&rpar;&comma; 132 तथा आईटी एक्ट की धारा 66&lpar;C&rpar;&lpar;D&rpar; के तहत कार्रवाई की जा रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि उसने पहले किन-किन अधिकारियों और विभागों को अपने झांसे में लिया और क्या कोई आर्थिक लेन-देन भी हुआ है&period; आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी&period; उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड और ठगी के ऐसे मामलों पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए