पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहादुरपुर थाना पुलिस ने कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधी के पास से 7.65 एमएम का 60 जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जाता है कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला मो० कासिफ अपने फर्नीचर की दुकान की आड़ में गोलियों की सप्लाई करता था। जिसकी जानकारी बहादुरपुर पुलिस को मिली और पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से एक सदस्य जिसका नाम मो० कासिफ है उसको गिरफ्तार कर लिया है और अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।