आज से सघन मास्क चेकिंग अभियान, लगेगा जुर्माना!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इसपर नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा सभी एसडीओ एसडीपीओ /सीओ /बीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की। जिसमे जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को तीन दिनों तक मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माना करने का निर्देश दिया। इसके लिए दुकान, सब्जी मंडी तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का अभियान चलाने को कहा गया। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। मास्क चेकिंग का अभियान सभी अनुमंडल में जारी हैं। इस अभियान को व्यापक एवं तेज करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया