अररिया, रंजीत ठाकुर मोदी सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की सौगात देने के निर्णय को भाजपा ने इसे लाखों केंद्रीय कर्मचारी के कल्याण और सुरक्षित भविष्य के हक में ऐतिहासिक फैसला बताते हुए स्वागत किया है। उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने यहाँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।विधानसभा प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि मोदी सरकार का यह निर्णय देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मियों के गरिमा और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला है।
श्री कुमार ने बताया कि एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के माध्यम से केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को सुनिश्चत पेंशन और सुनिश्चत न्यूनतम पेंशन प्रदान करेगी जिसमें 25 वर्ष की सेवा के बाद बेसिक सैलरी का पच्चास प्रतिशत पेंशन एवं10 साल की सेवा पर भी दस हज़ार की पेंशन समेत कई अन्य सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कर्मचारियों के सुनहरे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध पीएम मोदी के प्रति आभार प्रेषित किया है। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील मिश्रा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार, राहिल खान,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।