प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में स्पेस तकनीक के जरिए की ‘जय जवान – जय किसान’ की बात : सम्राट चौधरी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को आज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना।

भाजपा कार्यालय में मन की बात के 113 वें एपिसोड को सुनने वालों में उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी के अलावा मंत्री मंगल पांडेय, सांसद भीम सिंह, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, सुरेश रुंगटा, कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय, मनोज कुमार सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements

मन की बात सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए स्पेस तकनीक में किए गए प्रयासों की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों से भी रूबरू होते हुए ‘जय जवान-जय किसान’ की बात कही। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा वन्य जीवों और इंसानी रिश्तों की भी चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने पशुओं के प्रति लोगों के प्रेम की अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में किए जा रहे डी प्रिंटिंग की भी बात साझा की।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा