सभी धर्मों के लोगों ने चर्च में जलाये कैंडिल

फुलवारीशरीफ, अजित। प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर फुलवारी शरीफ के टमटम पड़ाव स्थित कैथोलिक संत मेरी चर्च को आकर्षक और सुन्दर ढंग से सजाया गया. बीती रात्रि से ही ईसाई समुदाय के लोगो ने शामिल होकर मोमबत्तियां जलाये ,कैरल गीत गाये. इसोपुर – मिशन रोड स्थित मिशन में भी प्रभु इशु के जन्मोत्सव पर लोगों ने कैंडिल जलाए गए. जैसे ही 12 बजे यीशु प्रभु आये ..हैप्पी क्रिसमस कह कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दिए।

Advertisements

संत मेरी चर्च के फादर राकेश ने बताया की प्रभु इशु अमन, शांति,भाईचारा,प्रेम के प्रतिक थे. सम्पूर्ण मानवता के अच्छाई के लिए यीशु प्रभु से प्रार्थना किये। इस अवसर पर सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच चैकलेट व अन्य गिट बांटे. फुलवारी शरीफ चर्च में सुबह से ही देर शाम तक इसाई धर्मावलम्बी समेत विभिन्न धर्मो के लोगों ने प्रभु इशु मसीह से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए कैंडिल जलाकर आर्शीवाद ग्रहण किया।

Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन