फुलवारी शरीफ़, अजित : पटना के संपतचक नगर परिषद के भोगीपुर मैं स्थित निर्माणाधीन रुक्मणी बिल्डटेक का अपार्टमेंट एकता पुरम मैं दी जाने वाली सुविधाओं अन्य समस्याओं को नजरअंदाज कर फ्लैट खरीदारों को भगवान भरोसे छोड़ने वाले रुक्मणी बिल्डटेक के निदेशकों अजीत आजाद, रेणु आजाद, मानब कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, अमित चौबे, अशोक कुमार सिंह, एवं अभिषेक अशोक कुमार का पता बताने वाले को 50,000 इनाम दिए जाने की घोषणा करते हुए बजाप्ता वहां इश्तिहार का बोर्ड लगाया गया है.50 हजार इनाम वाली इश्तिहार का होर्डिंग लगते ही इलाके मे चर्चा का विषय बन गया.
वहीं लगाये गये इश्तिहार मे पीड़ित फ्लैट खरीदारो ने विनम्रतापूर्वक अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए कहा है कि नोएडा के सरोज कुमार ठाकुर, रुक्मणी आउटोमोटीव सर्विसेज पैजावा (पटना) के निदेशक मनोज कुमार ठाकुर, बांका सिल्क के निदेशक उद्दययन सिंह एवं सिवान के दवा व्यावसायी सोलिवेयर फार्मा के राजन कुमार उर्फ अतुल कुमार आदी लोग रुक्मणी बिल्डटेक के निदेशको को पनाह दे रहे हैं. हम लोगो से धोखाधड़ी कर रुक्मणी बिल्डटेक ने करोड़ो रुपए ठगी किया और उसी पैसे से ये लोग व्यापार कर रहे हैं.
पीड़ित फ्लैटियरो ने आम जन से अपील किया है कि मानवता के आधार पर हमे रुक्मणी बिल्डटेक के निदेशको का पता सुचित करें जिससे हम लोग किसी भी तरह अर्धनिर्मित फ्लैट को पुरा बनवा सकें. फरार निदेशकों का पता बताने वाले को 50,000 इनाम दिया जाएगा.
इस संदर्भ मे मुकुल कुमार एवं विनय कुमार ने बताया कि जल्द ही फ्लैट पीड़ित फ्लैट खरीदारो का प्रतिनिधिमंडल रुक्मणी बिल्डटेक के प्रबंध निदेशक अजीत आजाद के भाई व रुक्मणी आउटोमोटीव सर्विसेज के निदेशक मनोज कुमार ठाकुर से पैजावा स्थित कार्यालय मे मिलकर समस्याओ के समाधान का आग्रह करेगा.