अररिया, रंजीत ठाकुर विभागीय लापरवाही के कारण भरगामा प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक,धार्मिक स्थलों के अलावे चौक-चौराहें,सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में लगे चापाकल वर्षों से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों,जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और विभागीय अधिकारियों एवं संवेदकों की लापरवाही के कारण सैकड़ों चापाकल जमींदोज हो चुका है। बता दें कि साधारण सी मरम्मत एवं रख रखाव के अभाव में भारी संख्या में सड़क किनारे,सार्वजनिक स्थलों,स्कूलों एवं सरकारी कार्यालय परिसरों में लगे चापाकल वर्षों से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है।
बताया जाता है कि भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में आरटीपीएस के निकट का चापाकल,सुकेला-सैफगंज मार्ग पर जयनगर चौक पर लगा चापाकल,शंकरपुर में गजबी नहर के निकट लगा चापाकल,विरनगर पश्चिम में माध्यमिक स्कूल के सामने लगा चापाकल,विरनगर पश्चिम के वार्ड संख्या एक में जहुर के दरवाजे के सामने लगा चापाकल,खजुरी में गांधी नगर स्कूल में लगा चापाकल,आदिरामपुर में राजपूत टोला के निकट स्कूल में लगा चापाकल,पैकपार में उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लगा चपाकल,सिमरबनी में आदर्श मध्य विद्यालय में लगा चापाकल,सिरसिया हनुमानगंज पंचायत भवन परिसर में लगा चापाकल,महथावा बाजार के समीप मध्य विद्यालय स्कूल में लगा चापाकल सहित भरगामा प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश चौक-चौराहों पर लगाए गए चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है फिर भी विभाग को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों की प्यास बुझाने के लिए सरकार ने जलमीनार के अलावे पानी प्लांट भी लगाए हैं,लेकिन वह भी कारगर नहीं रहा। विभागीय अधिकारी कहते हैं कि चापाकल गाड़ने वाली एजेंसी को हीं इसके रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। अब जिम्मेवारी दे देने की बात कह पल्ला झाड़ रहे विभाग को कौन समझाए कि इसका अनुपालन भी उन्हें हीं कराना है। बता दें कि इस क्षेत्र के लोगों ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त चापाकल को मरम्मत करवाने की मांग की है। इस संबंध में फारबिसगंज अनुमंडल के पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार ने बताया कि सभी खराब चापाकल को जल्द हीं मरम्मत करवा दिया जायेगा।