अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत स्थित गजबी नहर के निकट स्थित यात्री शेड अतिक्रमण का शिकार है। आम यात्रियों के लिए बनाये गये इस शेड में कुछ लोगों ने अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में रोजाना गजबी चौक पर आने वाले यात्रियों को सड़क किनारे खड़ा होकर हीं बस,ऑटो आदि की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। जबकि शंकरपुर पंचायत में हीं बिना यात्री वाहन के ठहराव स्थल वाले बघुवा टोले में सरकारी राशि का दुरुपयोग कर स्थानीय प्रशासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से यात्री शेड का निर्माण करा दिया गया है जो किसी के लिए लाभदायक साबित नहीं हो रहा है। यात्री शेड का निर्माण जिस स्थान पर कराया गया है वहां उसकी कोई भी उपयोगिता नहीं देखी जा रही है।
निर्माण कराए गए यात्री शेड के समीप किसी भी यात्री वाहन के रूकने का ठहराव स्थल नहीं है। बावजूद उक्त योजना का क्रियान्वयन किया जाना समझ से परे है। मालूम हो कि फूटानी चौक से विभिन्न स्थानों के लिए शेखपुरा, शंकरपुर, कनूहां आदि गांव के लोगों का रोजाना आवाजाही हुआ करता है। फूटानी चौक से रोजाना दर्जनों छोटे वाहनों के अलावे फारबिसगंज,अररिया,सहरसा,पुर्णिया,भागलपुर आदि जगहों के लिए यात्री बसों की आवाजाही होती है। इस चौक पर यात्री शेड के अभाव में रोजाना सैकड़ों यात्री घंटों तक सड़क किनारे खड़े रहकर वाहन का इंतजार करते हैं। स्थानीय उप मुखिया संदीप यादव,अभिनन्दन यादव,राजू यादव,बहादुर राम,अंकित मेहता सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि फूटानी चौक पर यात्री शेड की आवश्यकता है। बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस चौक के बजाय बघुवा टोले में यात्री शेड का निर्माण करा दिया गया है। जो समझ से परे है। ग्रामीणों ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अविलंब फूटानी चौक पर यात्री शेड निर्माण की मांग की है।