पटना(न्यूज क्राइम 24): श्री राजीव शंकर प्रसाद का आकस्मिक निधन,दिनांक 11 अप्रैल 2023, मध्यरात्रि 1:45 में पटना के मेदांता अस्पताल में हो गया। दो दिन पहले उनका ब्रेन हेमरेज हुआ और दिल्ली,पटना के डॉक्टरों के लगातार प्रयास और संपर्क के बावजूद उनका निधन हो गया। वे पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के छोटे भाई है। श्री राजीव शंकर प्रसाद एक बहुत ही सामाजिक व्यक्ति थे जो विभिन्न वर्गो के लोग के साथ अपना मित्रवत भाव रखते थे। राम जन्म भूमि आंदोलन में भी उन्होंने बहुत ही सक्रिय एवम प्रभावी भूमिका अदा की थी और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी रहे। बाद में वे सामाजिक गतिविधियों में अपने को लगाते रहे।
पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा की मेरा अनुज मात्र दो दिन में ही हम सब को छोड़ कर चला गया इसका मुझे बहुत ही दुःख है। बचपन से ही उंगली पकड़ कर हमलोग खेले थे। उसका मेरे सामने जाना अंदर से बहुत आहत करता है। श्री राजीव शंकर के परिवार में उनकी पत्नी संगीता प्रसाद, उनके दो अधिवक्ता पुत्र अर्पित आनंद एवं अर्षित आनंद है। अर्पित आनंद पटना हाई कोर्ट में वकालत करते है और अर्षित आनंद दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत करते है और उनकी पुत्रवधु अमृषा आनद भी पेशे से अधिवक्ता है।
राजीव शंकर जिनका लोकप्रिय नाम मनोज है उनके साडू भाजपा के नेता और पूर्व वरिष्ठ विधायक दिलीप वर्मा है। समाज के विभिन्न वर्गो में उनकी आकस्मिक निधन से बहुत ही शोक है।