डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली बड़ी खामियां

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">उत्तरप्रदेश&lpar;संजय कुमार तिवारी&rpar;&colon; <&sol;mark><&sol;strong>बलिया के जिला अस्पताल में डीएम बलिया का लाइव रेड में स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई। जहां न दवाइया&comma; न खाना&comma; न दूध&comma; न बेड़ो पर चादर सारे सिस्टम फेल मिले । एक्शन में डीएम ने कहा खाने के ठेकेदार और अस्पताल के प्रभारी के खिलाफ कार्यवाई और एफ आई आर का निर्देश जारी किया। तो सीएमएस पर भी हुए नाराज कहा शर्म करो सीएमएस साहब । तुम्हारे खिलाफ भी करेंगे कार्यवाई । तो सी एम एस ने कहा 40 डॉक्टरों की जोम्मेदारी मैं अकेले नही ले सकता डीएम के सामने किया सरेंडर।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>एक्शन में डीएम बलिया की यह लाइव तसवीरे जिला अस्पताल की है जहाँ अचानक अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे तो देखकर दंग रह गए डीएम साहब। खुद गरीब मरीजो की दर्द भरी दासता और डीएम के एक्शन को देखिए और सुनिए &&num;8212&semi; डॉक्टर दवाइया बाहर से लिखते है। डीएम खुद कह रहे है कि अस्पताल में दवाइया नही मिल रही&comma; मरीजो को दूध नास्ता चादर&comma;तक नही मिल रहा है ।ओपीडी में डॉक्टर के पास ओपीडी रजिस्टर तक नही की कितने मरीजो को देखा । खूब भड़के डीएम साहब।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मुख्यमंत्री जी जरा बलिया के जिला अस्पताल के सीएमएस की शिकायत भी सुन ही लीजिए। डीएम साहब के सामने सरेंडर कर दिया है सुनिए क्या कह रहे है बड़े ऊंचे आवाज में कह रहे है की मैं 40 डॉक्टरों की जिम्मेदारी नही ले सकता बलिया प्रदेश का अंतिम जिला है सीएचसी और पीएचसी पर इलाज नही हो रहा है जिला अस्पताल ओवर क्रोउडेड है संभालना मुश्किल है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी