75वें गणतंत्र दिवस मनाया पटना जिला सुधार समिति

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिला सुधार समिति के मिरचाई गली(श्री ठाकुर गोपाल मंदिर परिसर),चौक, पटना सिटी स्थित प्रधान जन संपर्क कार्यालय में वरीय अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय के ओ.पी.अग्रवाल ने झण्डोत्तोलन किया।

Advertisements

सुधार समिति के सचिव वरीय पत्रकार रजनी कान्त शुक्ल व राकेश कपूर ने अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। झण्डे को सलामी देने वालो में ज्ञानवर्धन मिश्र, विनोद कपूर, कुमार दिनेश,नवीन रस्तोगी, रामनरेश चौरसिया, रविकांत शुक्ल सभी पत्रकार , विन्देश्वरी कपूर रामानंद पाण्डे,राज कुमार गुप्ता,आलोक चोपड़ा,विनोद अवस्थी,अभय जायसवाल,मुकेश चतुर्वेदी,अनिल कुमार, रणधीर यादव, जितेन्द्र गिरी,मुकेश कपूर ,राजीव गंगौल,सुरेश भार्गव, आदित्य व अभिशेक आनंद व अन्य उपस्थित थें।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव