पाल समाज की ‘हुंकार’, 2025 विधानसभा चुनाव में राजनीतिक भागीदारी की मांग

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> बिहार गड़ेरिया मोर्चा &lpar;BGM&rpar; के बैनर तले रविवार को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में &OpenCurlyQuote;पाल हुंकार रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन दिनकर पाल ने किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने कहा कि बिहार की राजनीतिक पार्टियां पाल समाज को सिर्फ चुनाव में इस्तेमाल करती हैं&comma; लेकिन अब यह नहीं चलेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा&comma; &OpenCurlyDoubleQuote;टिकट दो&comma; वोट लो… टिकट नहीं&comma; तो वोट नहीं&excl;” उन्होंने घोषणा की कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जो पार्टी पाल समाज को टिकट देगी&comma; उसे ही उनका समर्थन मिलेगा। अन्यथा&comma; संगठन खुद एक दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>शिक्षा के बाद राजनीति में आएं युवा – अशोक पाल<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पाल ने कहा कि शिक्षक के बाद राजनीति ही असली &OpenCurlyQuote;मास्टर चाबी’ है। उन्होंने पाल समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बेटे-बेटियों को शिक्षा के बाद राजनीति में भी उतारें। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाल समाज के रोजगार खत्म कर रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उन्होंने कहा&comma; &OpenCurlyDoubleQuote;हमारा मुख्य व्यवसाय भेड़ पालन है&comma; लेकिन सरकार इसके लिए कोई सब्सिडी नहीं देती। पहले भेड़ों की ऊन से बनी कंबल पुलिस महकमे को दी जाती थी&comma; लेकिन अब सरकार ने इस पर ध्यान देना बंद कर दिया है। सड़क दुर्घटना में मेढ़ों के मरने पर कोई मुआवजा नहीं मिलता&comma; जबकि अन्य पालतू पशुओं के लिए सरकारी योजनाएं हैं।”<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पाल समाज अब अपने हक के लिए संगठित – निवास पाल<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>संगठन के राष्ट्रीय सचिव निवास पाल ने कहा कि यह रैली साबित करती है कि पाल समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और संगठित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक पाल समाज को उसका हक नहीं मिलेगा&comma; तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>एक दर्जन सीटों पर होगी तैयारी – पंकज पाल<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज पाल ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में पाल समाज किसी भी हालत में अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल शाहाबाद और मगध क्षेत्र की एक दर्जन विधानसभा सीटों पर संगठन की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि &OpenCurlyDoubleQuote;हम अन्य अति पिछड़ी जातियों को भी एकजुट कर 2025 में अपनी ताकत दिखाएंगे।”<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पाल समाज के संभावित उम्मीदवारों ने दिया संबोधन<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस मौके पर डेहरी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी डॉ&period; धनजी पाल&comma; रफीगंज विधानसभा से डॉ&period; शंभू पाल और गुरुआ विधानसभा से सौरव पाल उर्फ कारू जी ने भी सभा को संबोधित किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>हजारों की संख्या में जुटे लोग<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस रैली में संगठन के मीडिया प्रभारी दीपक पाल&comma; प्रदेश प्रभारी अनिल पाल&comma; प्रदेश प्रवक्ता सम्राट पाल&comma; प्रदेश सचिव विक्की पाल समेत संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। सभा में हजारों की संख्या में पाल समाज के लोग मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन