शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम फैज़-ए-रहमानी, विषहरिया में गुरुवार को शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मदरसे के बच्चों के द्वारा तिलावत-ए-कुरआन पाक से किया गया। हम्द और नात शरीफ बेहतरीन अंदाज में पढ़ी गई। जिससे माहौल में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बच्चियों ने नात,तकरीर (भाषण) और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिससे श्रोताओं को प्रेरणा और आनंद प्राप्त हुआ। बच्चों की प्रस्तुतियों में उनकी प्रतिभा और शिक्षा के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। सेमिनार की अध्यक्षता मदरसा तजवीदुल कुरान,मुंगेर के नाज़िम जनाब अब्दुल्ला बुखारी साहब ने की। जबकि कार्यक्रम में हज़रत मौलाना अताउल्लाह बुखारी साहब ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने विचार को साझा किया। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को अच्छी तरबियत देने की बात कही और कहा कि बच्चे और बच्चियों पर खास निगरानी रखने की जरूरत है।

Advertisements

कार्यक्रम का मंच संचालन मौलाना रहमतुल्लाह नदवी ने कुशलतापूर्वक किया। जिससे पूरे आयोजन का संचालन प्रभावी और सुचारु रूप से शुरू हुआ। पुरस्कार वितरण और दुआ के साथ एक संक्षिप्त शिक्षा सेमिनार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसी दौरान मदरसे के बीमार मुअज्जिन साहब की अयादत की गई और अल्लाह से सेहतयाबी के लिए दुआ की गई,साथ हीं उलेमाओं द्वारा विषहरिया पंचायत के हसनपुर गांव वार्ड संख्या 5 के निकट बीते दिनों अग्निकांड की घटना पर अफसोस जताते हुए अग्निपीड़ित बदीउज्जमा पिता अतावुल के घर जाकर दुआ भी की गई। इस अवसर पर मदरसा दारुल उलूम फैज़-ए-रहमानी के नाज़िम,मुफ्ती मोहम्मद आरिफ़ सिद्दीक़ी साहब व मदरसा हाजा के हेड मौलवी हाफिज रफी आलम साहब ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर मदरसे के बच्चों बच्चियों में काफी उत्साह देखा गया।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!