अररिया, रंजीत ठाकुर : विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सुलोचना देवी डॉ० डी० एल० दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , कटहरा , फारबिसगंज में सत्र 2024- 25 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष गोपाल कुमार अग्रवाल और सदस्य अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप मंत्र व सरस्वती वंदना से किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय का प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने करवाया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, वेश, बस्ता, अनुशासन, सर्वाधिक स्वच्छ, सेवा निधि में सहयोग, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, शत प्रतिशत उपस्थिति, प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा आदि क्षेत्रों में पुरस्कार दिए गए।
सचिव शिवनारायण दास ” भानु ” ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है एक ऐसा विद्यालय बनाना जो शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का एक मजबूत केंद्र हो, जहाँ विद्यार्थी ज्ञान और कौशल के साथ-साथ सकारात्मक मानवीय मूल्यों से भी परिपूर्ण हों। प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने कहा कि अभिभावकों को भी विद्यालय के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना चाहिए, उनकी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, और विद्यालय के कार्यों में सहयोग करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को अच्छा रखने वाले आचार्यों को धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हमारे कार्य अच्छे होने चाहिए। इस मौके पर मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, आचार्य अरविंद कुमार दास, अनिल कुमार, संतोष कुमार, शबनम देवी, रिया कुमारी, विनोद कुमार राय, जया सोनी , जयंती कुमारी, आयुषी सिंह और कर्मचारी उपस्थित रहे।