रक्तदान महादान सेवा शिविर का आयोजन

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) आज राधेश्याम परिवार सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान महादान का सेवा शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी पटना के संयुक्त तत्वाधान स्वर्गीय बजरंग लाल जी गोयनका के स्मृति में मिर्ची गली मोड पर रक्तदान सेवा से भी लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विदिशा गार्डन डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी एवं संरक्षक विजय गुप्ता, समाजसेवी राजेश कनोडिया, समाजसेवी शिव प्रसाद मोदी, समाजसेवी संतोष सर्राफ के द्वारा किया गया।

संस्थापिका शोभा गुप्ता ने कहा कि रक्तदान मनुष्य को साल में एक बार जरूर करना चाहिए जिससे कोई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा कुछ परसेंटेज तक कम हो जाता है एवं एक यूनिट रक्त वह तीन जिंदगियां जीवन प्रदान करता है रक्तदान से बड़ा कोई दम नहीं होता है यह संदेश राधेश्याम प्रसाद द्वारा किया गया सभी रक्तदाताओं को बीच मन से यह समझाया।

Advertisements

व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने अतिथियों का दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया। आलोक गुप्ता ने बताया 55 यूनिट रक्त का दान किया गया और सभी रक्तदाताओं को जिन्होंने रक्तदान किया था रक्तदान करते हुए छवि कप में लगाकर उन्हें याद स्वरूप दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय गोलमाल, संजीव मिश्रा, दीपक गोयंका, बाब लाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, संगीता झुनझुनवाला, सीमा शर्मा, सरोज जायसवाल, संगीता झुनझुनवाला, रंजीत मित्तल, पंकज लोयलका आदि सक्रिय रहे।

Related posts

अज्ञात अपराधियों ने मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या!

डीएम ने की भू-अर्जन मामलों की समीक्षा

दुर्गा माता मंदिर के पूर्व अध्यक्ष का निधन से अपूर्णीय क्षति – मनोज सोनी