फुलवारीशरीफ(अजित यादव): रविवार को पंचायत राज बचाओ, संघर्ष समिति के तत्वावधान में प्रखण्ड-समपतचक पटना के अन्तर्गत चार पंचायत कनौजी कछुआरा, बैरिया कणर्पुरा, सोना गोपालपुर, भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत को नगर परिषद में सम्मिलित करने के विरुद्ध सदलीचक में चारों पचायत के ग्रामीण जनता कीं बैठक की गई. भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी सचिव समपतचक व पटना सदर सत्यानन्द कुमार ने कहा कि पंचायती राज को खत्म कर नगर परिषद करना आज के समय में सही नहीं है क्योंकि यहाँ आज भी कृषि पर आधारित हैं और सभी किसानों की नहीं फ़सल विमा का लाभ आवास मनरेगा सभी विकास से वचित होंगे. हमलोग आम जनता की तरफ सेे सरकार से मांग करते हैं कि अभी पचायत हीँ रहने दी जायें और गांव टोले को सड़क नली गली स्वाथ्य शिक्षा की मजबूती प्रदान की जायें।