बिहटा: एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए पटना में गंगा नदी में एक डूबते हुए युवक को सही सलामत बाहर निकाला. आज सुबह एक व्यक्ति ने पटना गांधी सेतु से सुसाइड करने के नियत से गंगा नदी में छालांग लगा दिया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना को देखा और डूबते हुए व्यक्ति की मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। उनकी आवाज को सुनकर वहीं नीचे नदी किनारे मौजूद एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से तुरंत नजदीक ही मौजूद एनडीआरएफ कैम्प भद्र घाट आ कर इसकी सूचना दी। कैम्प में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक संजीव सैनी तथा सहायक उपनिरीक्षक विजय झा उसी व्यक्ति के मोटर साइकिल पर बैठ कर रस्सी और लाइव बॉय बचाव उपकरन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बिना समय गंवाए एनडीआरएफ के बचाव कर्मी आरक्षक संजीव कुमार तुरंत नदी में कूद पड़े।साथ ही साथ कैंप कमांडर सहायक उप निरीक्षक रामबली रेस्क्यू बोट व बचाव उपकरण अन्य बचाव कर्मियों के साथ नदी के जरिए घटना स्थल पर पहुंचे ताकि डूबते व्यक्ति को नदी के तेज धार में बह जाने से रोका जा सके। किन्तु एनडीआरएफ बचाव कर्मी आरक्षक संजीव सैनी ने डूबते हुए व्यक्ति को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और फिर वहां उपस्थित अन्य बचावकर्मी एवम् आम लोगों की मदद से उसे सही सलामत बाहर निकाला. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की एक सब टीम गंगा नदी पर बने भद्र घाट पर इस तरह की घटना को रोकने के लिए ही तैनात की गई है।उन्होंने कहा एनडीआरएफ के बचावकर्मी किसी भी परिस्थिति में बिना घबराए बहादुरी के साथ काम करे