फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): फुलवारी शरीफ के संगत पर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को बीजेपी ने टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने सांसद रामकृपाल यादव भी पहुंचे. सांसद रामकृपाल यादव ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार के जनकल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित महाजनसंपर्क अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र अंतर्गत फुलवारी शरीफ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में शामिल हुआ . उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार के 9 साल में भारतवर्ष के हर क्षेत्र में हर राज्य में हर तबके के लोगों का विकास हुआ है और इसी विकास के बूते पूरी दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है.
सांसद श्री यादव ने कहा कि बीजेपी के विकास कार्यों से देश की गरीब जनता इस कदर जुड़ गई है कि कोई उसे तोड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे, क्योंकि विरोधी पार्टियों के बीच आपसी समन्वय तक नहीं है. सांसद श्री यादव ने कहा कि विपक्ष के कई दलों के लोग बीजेपी के गठबंधन के संपर्क में आ रहे हैं और आगे भी कई पार्टियां बीजेपी गठबंधन के जुड़ेंगे और आगामी 2024 में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. सांसद श्री यादव ने टिफिन चर्चा कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार के विकास कार्यों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबके के लोगों को दिलाएं .साथ ही इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया.