फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना गया रोड में गुप्त सूचना मिलने पर मद्य निषेध विभाग एवं गौरीचक थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह शराब का बड़ा खेत हरियाणा से पटना में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था. एक कंटेनर शराब पकड़ने के बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई है .पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस बड़े शराब माफिया ने या डिलीवरी मंगाया था.फिलहाल पुलिस ने कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार को गौरीचक थाना की पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के बेलदारीचक के पास पटना गया सड़क पर धनरुआ की ओर से पटना के तरफ आ रही एक कंटेनर गाड़ी से भारी मात्रा में अग्रेंजी शराब पकड़ा गया. वही कंटेनर गाड़ी को जप्त कर पुलिस थाना पर लेकर आयी.
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया है कि मद्य निषेध विभाग व थाना की पुलिस ने कंटेनर संख्या एचआर 55 एके 7377 का तलाशी लिया तब तीन सौ कार्टून करीब छब्बीस सौ लीटर मैकडोब्ल नंबर वन अग्रेंजी शराब बरामद हुआ है. वही कंटेनर के चालक राजस्थान निवासी गोरख राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद चालक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.