घायल बेटे को देखने जा रही मां सड़क हादसे की शिकार, इलाज के दौरान मौत!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक मां अपने घायल बेटे को देखने जा रही थी&comma; लेकिन खुद हादसे की शिकार बन गई&period; जानकारी के अनुसार&comma; गौरीचक थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी राजकुमार राय का बेटा सुजय कुमार शाम करीब साढ़े पांच बजे भटा–सरमेरा सिक्स लेन पर पैदल अपने घर लौट रहा था&period; घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गलत दिशा से आ रही एक अपाची बाइक &lpar;BR01 JD 8172&rpar; ने उसे जोरदार टक्कर मार दी&comma; जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां मुनकी देवी &lpar;उम्र लगभग 65 वर्ष&rpar; बेटे को देखने के लिए निकलीं&comma; लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था&period; बेटे के पास पहुंचने से पहले ही एक डिस्कवर बाइक &lpar;BR01 CB 3575&rpar; ने उन्हें भी धक्का मार दिया&period; हादसे में मुनकी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं&period; स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मां-बेटे दोनों को अस्पताल पहुंचाया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इलाज के क्रम में मुनकी देवी की मौत हो गई&comma; जबकि बेटा सुजय कुमार का इलाज जारी है&period; इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है&period; परिजनों ने बताया कि सड़क पर गलत दिशा से आने वाले बाइक सवारों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवारों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है&period; पुलिस ने कहा कि यह बेहद दुखद और संवेदनशील घटना है&comma; जिसमें एक मां अपने बेटे के दर्द को देखने जा रही थी और खुद हमेशा के लिए दुनिया से चली गई।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए