जिले में 29 मार्च तक संचालित होगा मिशन परिवार विकास अभियान

अररिया, रंजीत ठाकुर जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिये एसीएमओ सह डीआईओ की डॉ मोईज की अध्यक्षता में विशेष समीक्षात्मक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी एमओआईसीस, पीएचसी प्रबंधक, बीसीएम, परिवार कल्याण परामर्शी सहित संबंधित अधिकारी शामिल थे। इसमें मिशन परिवार विकास अभियान के तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी। अभियान की सफलता के लिये संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। बताया गया कि अभियाान के क्रम में 03 से 08 मार्च तक संचालित प्री प्लानिंग फेज सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुका है। अभियान के दूसरे व तीसरे चरण के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश बैठक में दिया गया। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार झा, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण व कैशलेश कुमार शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे।

बेहतर समन्वय व एकजुट प्रयास से होगा अभियान सफल

समीक्षात्मक बैठक में जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान का दूसरा चरण में 10 से 16 मार्च तक दंपति संपर्क पखवाड़ा संचालित किया जायेगा। इसमें समुदाय स्तर पर योग्य दंपतियों से संपर्क कर स्वास्थ्य कर्मी उन्हें परिवार नियोजन संबंधी उपलब्ध विभिन्न संसाधनों की के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही इन सेवाओं का लाभ उठाने के उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा। इच्छुक दंपतियों को निबंधित करते हुए 17 से 29 मार्च तक संचालित परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत इच्छित सेवाओं का सुलभता पूर्वक लाभ उपलब्ध कराये जाने की जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने बेहतर आपसी समन्वय व एकजुट प्रयास से अभियान को सफल बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

Advertisements

परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ बनाना अभियान का उद्देश्य

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से मिशन परिवार विकास अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियों की गई है। अभियान के क्रम में 10 मार्च से मेगा परिवार नियोजन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी आशा कार्यकर्ताओं को काम से कम एक अंतरा की सेवा जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाना है। इसी तरह सभी एएनएम व स्टाफ नर्स को 02 आईयूसीडी व सभी एचडब्ल्यूसी पर कार्यरत 01 सीएचओ को एक योग्य लाभुक को 01 अंतरा की सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित है। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान का उद्देश्य जिले के सभी जरूरत मंद लोगों तक सुलभता पूर्वक परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक