[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चौक थाना क्षेत्र में एक करीब 4 वर्षीय बच्ची भटकती हुई मिली थी, जिसे कड़ी मेहनत के बाद आज बच्ची को उसके परिजन को सौप दिया गया. कल दिनांक 04/10/21 सोमवार को चौक थाना क्षेत्र से एक बच्ची मिली थी जिसको स्थानीय लोगों ने उसको वार्ड-62 के कार्यालय में लाया, जहां बच्ची के पूछने पर उसने अपना नाम जानवी कुमारी और अपने पिता का नाम सुनील चौधरी बता रही थी, लेकिन अपना पता नही बता पा रही थी, जिसके बाद वार्ड-62 के संतोष गिरी अपने सहयोगियों साथ मिलकर लगातार बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया, इधर ख़बर को न्यूज़ क्राइम 24 के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया, लेकिन बच्ची का पता नही चल पा रहा था, जिसके बाद अंत उस बच्ची को चौक थाना में सौंप दिया गया. जिसके बाद बच्ची के परिजन को बच्ची के बारे में जानकारी होने पर थाना पहुंची, जहां बच्ची की मां ने अपनी बेटी को पहचान लिया और पुलिस ने भी पहचान करते हुए बच्ची को उसके परिजन को सौंप दिया. यह लोग मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली स्थित छोटी मंदिर के पास के रहने वाले है, वहीं दूसरी तरफ बच्ची के मिल जाने से परिवार संग लोगों ने राहत की सांस ली. इसी के साथ न्यूज़ क्राइम 24 सभी का धन्यबाद करता है, जिन्होंने लगातार बच्ची के परिजन को ढूंढने में लगातार अपना सहयोग दिया।