चुनाव प्रचार के दौरान टूटा पैर, एम्बुलेंस में आई नामांकन कराने..!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के संपत चक प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे दिन नामांकन करने विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनमे लंका कछुआरा से रानी देवी , चंचल देवी , तारणपुर कंडाप पंचायत से रंभू सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, चिपुरा से मनोज कुमार समेत आठ मुखिया प्रत्याशी , 26 पंच प्रत्याशी,6 सरपंच प्रत्याशी ,6 पंचायत समिति और 61 वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत 107 लोगो ने नामांकन दाखिल किया है.

Advertisements

सम्पत चक में लंका कछूआरा पंचायत के वार्ड नम्बर 15 की वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन दाखिल करने आयी वृद्ध प्रत्याशी कमला देवी को देखने प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ गयी । कमला देवी के बेटे ने बताया कि उनकी मां कमला देवी जीतिया के दिन प्रचार कर रही थी उसी दौरान उनका पैर टूट गया , उसके बावजूद नामांकन करने एम्बुलेंस में सवार होंकर पहुंची । गौरीचक नया टोला निवासी कमला देवी लंका कछुआरा के वार्ड नम्बर 15 से नामांकन करने अपने दो पुत्र शंकर सिंह और हेमन्त सिंह के साथ आई थी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन