स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियों को दूर करने के लिए मुलाकात

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): प्रतिज्ञा – एक नई सोच संस्था के द्वारा तथा सरदार कर्मवीर सिंह घुम्मन एमएलए दसुआ के सहयोग से पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह जी से तलवाड़ा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियों को दूर करने के लिए मुलाकात की गई। जिसमें तलवाड़ा बीबीएमबी अस्पताल में खाली डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने तथा अस्पताल में आधुनिक मशीनों को लगवाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई।

इस मुलाकात में हमें स्वास्थ्य मंत्री ने हमें यह अश्वासन दिया कि जल्द ही इन रिक्त पदों को भरा जाएगा तथा जो भी मशीनों की जरूरत होगी वह भी भेजी जाएंगी। तथा जो भी दवाइयों की जरूरत होगी वह भी भेजी जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिज्ञा – एक नई सोच की तरफ से किए जा रहे कामों की भी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी संस्थाएं पंजाब के मुख्यमंत्री के रंगले पंजाब के सपने को पूरा करने में अहम सहयोग कर रही हैं।

Advertisements

प्रतिज्ञा – एक नई सोच संस्था को इस मुलाकात के बाद बहुत आशा है कि जल्द से जल्द तलवाड़ा वासियों को इस मुलाक़ात का स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बहुत फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री से इस मुलाकात को करवाने के लिए हम कर्मवीर सिंह घुम्मन एमएलए दसुआ का प्रतिज्ञा – एक नई सोच संस्था की तरफ से धन्यवाद करते हैं।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर