बिहटा, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में डबल इंजन की सरकार है। लगातार विपक्ष भी सुशासन बाबू की सरकार को घेर रही है, लगातार पटना पुलिस अपराध के सवालों में कटघरे में खड़ी है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पटना के बिहटा – मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित AXIS बैंक से दिनदहाड़े 17 लाख की लूट की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, बैंक में घुसकर कर्मी और ग्राहकों को बाथरूम में बंद किया गया। फिर 17 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के गस्ती पर सवाल खड़ा किया है।
घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिनव धीमन, डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल बैंक पहुंचकर मामले की जांच की। अभिनव धीमन ने बताया कि Axis बैंक से 17 लाख रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है। घटना दिन के लगभग 12बजे की है। पुलिस ने बताया कि बिहटा – मनेर रोड में एक Axis बैंक में हथियार का भाई दिखा कर अपराधियों द्वारा 17 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया पुलिस के अनुसार चार की संख्या में अपराधी बैंक में प्रवेश करके और हथियार के नोक पर घटना का अंजाम दिया पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।