कनकट्टी चक में गोली मारकर हुई रंजन यादव उर्फ सरकार की हत्या में कई नामजद

फुलवारीशरीफ, अजित। शुक्रवार पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकट्टी चक में गोली मारकर हुई रंजन यादव उर्फ सरकार की हत्या मामले में पुलिस टीम तीन दिनों बाद भी किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस मामले में परसा बाजार थाना में मृतक रंजन के बड़े भाई बिट्टू ने कई लोगों को नाम जद कराया है जिसमें स्कॉर्पियो पर सवार होकर वहां पहुंचे तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस भी जुट गई है. परसा बाजार थाना में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के अनुसार बेउर में रहने वाले अवधेश राय के पुत्र सनी कुमार एवं अवधेश राय का भांजा राकेश कुमार पिता रामचंद्र राय मैनपुरा पटना एवं एक अन्य युवक उस स्कॉर्पियो में सवार थे जिसमें रंजन को बैठाकर ले जाया गया था.अवधेश राय भी कनकट्टी चक का ही रहने वाला बताया जाता है जो बेउर में मकान बनाकर रहता है और प्रॉपर्टी डीलर का कारोबार करता है।

वही इस मामले में स्थानीय सकरैचा पंचायत के मुखिया एवं फुलवारी शरीफ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजद नेता मंटू यादव ने अपना नाम संदेह के दायरे में आने के बाद परसा बाजार थाना पुलिस एवं मृतक रंजन यादव ऊर्फ सरकार के परिवार से मुलाकात कर अपनी सफाई पेश की. मुखिया मंटू यादव ने बताया कि रंजन उनके घर टाइल्स का काम करता था और वह ऊस दिन अपने कई लोगों के साथ प्रयागराज जाने की तैयारी में था. देर शाम उनकी बाइक लेकर रंजन अपने घर गया था उसके बाद स्कार्पियो सवार लोग उसे बैठाकर कहां ले गए या उन्हें नहीं जानकारी है.मुखिया मंटू यादव ने कहा कि वह फरार नहीं है और उनका मोबाइल 24 घंटे ऑन है और वह मृतक के परिवार और पुलिस के संपर्क में है. साथ ही इस मामले में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. मृतक रंजन के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे मंटू यादव के साथ स्थानीय निवासी प्रखंड राजद अध्यक्ष सरवन यादव ढ़िबड़ा पंचायत के मुखिया सौरभ एवं कुरकुरी पंचायत मुखिया रवि भी कई लोगों के साथ वहां मौजूद थे।

Advertisements

वही परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मृतक रंजन यादव के बड़े भाई बिट्टू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया है कि गांव वालों ने उसे बताया कि रंजन को स्कॉर्पियो पर जबरदस्ती बैठाकर कुछ लोग ले गए थे और बाद में वहां घटनास्थल के नजदीक छोड़ गया जिसके तुरंत बाद गोलियों की आवाज सुनी गई. जब लोग वहां पहुंचे तो रंजन खून से लथ पथ गोली लगने से तड़प रहा था. बिट्टू ने सनी कुमार पिता अवधेश राय, राकेश कुमार पिता रामचंद्र राय मैनपुरा एवं एक अन्य युवक के खिलाफ इस हत्या में शामिल होने की आशंका जाहिर की है. स्थानीय मुखिया मंटू यादव एवं एक अन्य पिंटू पर इतना संदेह जाहिर किया गया है कि ईन दोनों को इस घटना के बारे में जानकारी हो सकती है. पुलिस फिलहाल इस मामले में साक्ष्य जुटाने एवं बदमाशों की गिरफ्तारी में कार्रवाई करने में जुटी हुई है. मुखिया मंटू यादव की है संलिप्तता है या नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है।

Related posts

पौधारोपण कर मनाया बसंत पंचमी

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक के पुत्र के आत्महत्या किए जाने पर गहरा दुख जताया

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, फंदे से लटकता मिला शव