श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट का 20वां स्थापना समारोह धूमधाम से संपन्न

पटनासिटी, रॉबीन राज। राजाराम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट ने शनिवार को अपना 20वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार, भव्य पूजन एवं अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित सुरेश सिरोटिया की देखरेख में पांच पंडितों द्वारा घंटा-घड़ियाल, शंखनाद एवं करतल ध्वनि के बीच विधिपूर्वक पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई। श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किया गया। कार्यक्रम में 701 महिलाओं ने राजस्थानी परिधानों में हाथों में मेहंदी रचाए हुए अखंड ज्योति पाठ किया। इस आयोजन की विशेष देखरेख राजन दास एवं संजू अग्रवाल ने की।

बसंत पंचमी पर विशेष पूजा-

कार्यक्रम संयोजक मनीष हरलालका एवं कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर संपूर्ण विश्व में जहां-जहां श्री श्याम प्रभु के मंदिर हैं, वहां-वहां बाबा का विशेष पूजन एवं वस्त्र परिवर्तन किया जाता है। बाबा के पीतांबरी वस्त्र को धारण करने का विशेष महत्व बताया गया, जिससे सभी संकट और समस्याएं दूर होती हैं।

कोलकाता के कलाकारों ने सजाया मंदिर-

रात्रि में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर को प्राकृतिक रंग-बिरंगे फूलों, मोर पंखों एवं झाड़-फानूस से सजाया गया, जिससे पूरा मंदिर अद्भुत आभा से जगमगा उठा।

भजन संध्या में भक्त हुए मंत्रमुग्ध-

Advertisements

जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मनीष गर्ग ने अपनी भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत “पुरवइया संदेशा ले जाओ जी मेरे प्रीतम जी गए परदेस” एवं “माधव यूं पूछ रहे हैं तेरा नाम बता हे वीर” जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे और देर रात तक भक्ति की रसगंगा बहती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अमर अग्रवाल, सचिव दिलीप डीडवानिया, प्रदीप जैन, राजकुमार गोयनका, गोपी शर्मा, संजीव देवड़ा, सोनू बेरिवाल, अरविंद लॉयलका, शशि सुल्तानिया, प्रकाश सुल्तानिया, पंकज लोयलका सहित श्री श्याम सेना के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। आज भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Related posts

पौधारोपण कर मनाया बसंत पंचमी

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक के पुत्र के आत्महत्या किए जाने पर गहरा दुख जताया

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, फंदे से लटकता मिला शव