पुलिस के घर के साथ एक अन्य घर में लाखों की चोरी!

नालंदा,  अन्नू : जिले के गिरियक थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। चोरों ने पुलिसकर्मियों के घर तक को नहीं बख्शा। कानदोपुर गांव में दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आप को बता दे कि ये मामला गुरुवार रात चोरों ने कानदोपुर गांव में बाजो सिंह के घर में धावा बोला। पीड़िता उषा देवी ने बताया कि चोर ताले तोड़कर लगभग 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। बाजो सिंह के दो पुत्र पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जिससे यह घटना और गंभीर हो गई है।

शुक्रवार को चोरों ने सुनील सिंह के घर को निशाना बनाया और लगभग 50,000 रुपये की संपत्ति चुरा ली। बाजो सिंह के घर से चोरों द्वारा छोड़े गए अटैची और सोने-चांदी के डिब्बे घटनास्थल पर मिले हैं।

Advertisements

स्थानीय पीड़िता प्रीति देवी ने बताया कि चोर पिछले एक सप्ताह से चान्दो महतो के घर को भी निशाना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि चोरों को देखकर उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। यह घटना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करती है।

गिरियक थाना प्रभारी साकेंद्र कुमार बिंद ने घटना की जानकारी के बाद सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को जांच के लिए भेजा। घटनास्थल पर चौकीदार तैनात किया गया है और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव के लोग भयभीत और नाराज हैं। पुलिस ने जांच तेज करने का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की निष्क्रियता इन घटनाओं का मुख्य कारण है।

Related posts

फुलवारी शरीफ में डॉक्टर के ड्राइवर ने क्लीनिक में फांसी लगाकर दे दी जान

नीतीश का विकास श्याम की आवाज” जनसंवाद पदयात्रा कार्यक्रम “गांव गांव – पांव पांव” में निपटा रहे लोगों की समस्याएं : श्याम रजक

महावीर कैंसर संस्थान में विश्व कैंसर दिवस पर स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक का उद्घाटन एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन