सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा के प्रांगण से निकाली गई कलश शोभायात्रा

अररिया, रंजीत ठाकुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में आज 25 जून मंगलवार को सातवाँ प्रतिमा स्थापना दिवस के मौके पर 500 महिलाएं व कन्याओं ने निकली कलश शोभायात्रा जिसमें हजारों श्रद्धालु हुए शामिल। कलश शोभायात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर गांधी चौक होते हुए फुलकाहा लक्ष्मीपुर मार्ग से शीतला मंदिर नया टोला पहुंच कर कुँआ से कलश में जल लेकर पूरब नवाबगंज मार्ग से चैती दुर्गा मंदिर नबाबगंज के परिक्रमा करते हुए सीमा सड़क से अटल चौक से होते हुए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा परिसर पहुंचा जहाँ कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत करते हुए कलश स्थापित किया।

Advertisements

तत्पश्चात कलश यात्रियों ने माता के पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर वापस गई। इसके बाद मंदिर में आचार्य के द्वारा हवन पूजा के बाद शाम 5:00 बजे अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव प्रसाद साहा, उमा प्रसाद साहा, राजा रक्षित, श्याम देव यादव, मनोज यादव, खगेंद्र यादव, ब्रजकिशोर राम, अरविंद यादव, कौशल कुमार, ललित झा, राजा शर्मा, रणजीत ठाकुर, मिथलेश साहा, रितेश छोटू, महेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, शंभू शर्मा, आदि दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय दिखे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए फुलकाहा थाना पुलिस दलबल के साथ मौजूद थे।

Related posts

तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर PK का बड़ा बयान

बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का समापन, पटना रनवे वीक में फैशन का जलवा

वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की भूमिका रही सराहनीय : डॉ अनिल सुलभ