जूनियर रेड क्रॉस ईकाई और यूथ रेड क्रॉस ईकाई का गठन, दिया गया सदस्यता प्रमाणपत्र

पटना सिटी, (न्यूज क्राइम 24) इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी द्वारा पटना सिटी के विभिन्न स्कूलों एवं काॅलेज में जूनियर रेड क्रॉस ईकाई और यूथ रेड क्रॉस ईकाई का गठन किया गया हैं। उन्हें गुंजन सिंह भा. प्र. से. अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी द्वारा कार्यालय कक्ष में उनके द्वारा सदस्यता प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर चेयरमैन गोविन्द कानोडिया, सचिव तारा झुनझुनवाला, सदस्य आकाश ड्रोलिया, राष्ट्रीय ट्रेनर डॉ श्रवण कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।

स्कूलों और कॉलेजों में 100-100 छात्र एवं छात्राओं अकास्मिक आपदाओं एवं प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी दी गई। जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर ये लोग स्वयं आगे बढ़ कर राहत कार्य करने के साथ साथ लोगों को भी प्रशिक्षित करेंगे।

Advertisements

कॉलेज और स्कूलों में गठन किया गया वो मुख्य रूप से निम्नलिखित हैं। रामेश्वरदास पन्नालाल महिला महाविद्यालय से प्रो.सीमा, अरोड़ा इंटरनेशनल अमरेन्द्र कुमार ठाकुर, जीजस एंड मेरी एकेडमी अभिषेक पेट्रीक, लिटिल फ्लावर स्कूल संजू, होली विजन इंटरनेशनल, सैंट पॉल इंटरनेशनल स्कूल, किसलय इंटरनेशनल मुख्य हैं। जिसमे जूनियर रेड क्रॉस और यूथ रेड क्रॉस ईकाई की संयोजक सरोज जायसवाल हैं।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन