जोगबनी थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली पदार्थ किया बरामद!

अररिया, रंजीत ठाकुर  भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी थाना पुलिस के टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां एवं प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद। यह छापेमारी जोगबनी थाना अध्यक्ष राजीव आजाद ने टीम गठित कर थाना क्षेत्र के पटेलनगर में अमित भगत के घर छापेमारी अभियान चलाकर की है। जिसमें मौके पर से ही अमित भगत को हिरासत में लेकर 72,516 पीस नशीली दवाई एवं 14 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप को बरामद करने में सफलता पाई है।

Advertisements

वहीं मामले को लेकर आज बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज , मुकेश कुमार साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित भगत के घर भारी मात्रा में प्रतिबंध नशीली पदार्थ का भंडारण है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी की गई । जिसमें उक्त व्यक्ति सहित भारी मात्रा में नशीली पदार्थ बरामद किया गया है। उक्त व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।

Related posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : 01 से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा

श्री राम जन्मोत्सव समिति की सभी पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!