भूमि विवाद की निपटारे के लिए घूरना थाना में जनता दरबार का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज अंचल क्षेत्र में भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।इसी कड़ी में घूरना थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है।

Advertisements

इस दौरान जनता दरबार में कुल तीन लंबित जमीन विवाद के मामले की जांच की गई ,जिसमें थानाध्यक्ष राजनंदनी एवं राजस्व कर्मचारी शोभनारायन चौबे की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे। कुछ मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार की जाएगी। वहीं बसमतिया थाना में पिछले शनिवार की तरह आज एक भी आवेदन नही आया है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर