अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज अंचल क्षेत्र में भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।इसी कड़ी में घूरना थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है।
इस दौरान जनता दरबार में कुल तीन लंबित जमीन विवाद के मामले की जांच की गई ,जिसमें थानाध्यक्ष राजनंदनी एवं राजस्व कर्मचारी शोभनारायन चौबे की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे। कुछ मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार की जाएगी। वहीं बसमतिया थाना में पिछले शनिवार की तरह आज एक भी आवेदन नही आया है।