अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंगही में बीसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आज यह मैच जीतू एलेवन बीरपुर और गुड्डू एलेवन बढ़ेपारा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरपुर के जीतू एलेवन टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बढ़ेपारा के गुड्डू एलेवन उसके जबाब में 144 रन ही बना पाए।जीतू एलेवन टीम के बल्लेबाज इफ्तेखार आलम को उनके शानदार 76 रनों के लिए मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। आज के इस टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट युवा नेता समाजसेवी कीमी पांडे जोगबनी,राज मंडल बथनाहा, नरपतगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव के साथ बादल बर्मा,बिक्की मेहता,आर्यन राय, अनिल साह, रौशन आलम एवं क्रिकेट क्लब के सदस्य जगदीश यादव, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद तबरेज आलम,पवन कुमार चौधरी, परवेज आलम इत्यादि मौजूद थे।
इस टूर्नामेंट में उपस्थित चीफ गेस्ट के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु सहयोग राशि का भी दान किया गया। चीफ गेस्ट के द्वारा किए गए इस सहयोग के प्रति वहां उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों में खुशी का माहौल दिखाई पड़ा।