पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में आजादी की 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस पूरे मर्यादा के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के एन.सी.सी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ० अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में एन.सी.सी के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य को सलामी दिया तथा उन्हें झंडोतोलन स्थल पर ले जाया गया। एन.सी.सी के कैडेट ने काफी उत्साह पूर्वक अपना परेड का प्रदर्शन किया। जिससे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ ०) कनक भूषण मिश्र के द्वारा झंडोतोलन किया गया तथा छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने आज इस पावन अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है देश आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहा है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में कक्षा लगातार चल रही है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए 75% उपस्थिति आवश्यक है अन्यथा परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस विषय में शिक्षक नहीं है उस विषय में विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन वर्ग संचालन किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था महाविद्यालय करने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय सभी प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने एन.सी.सी कैडेट को उत्साहवर्धन प्रदर्शन के लिए बधाई दिया। आज के इस कार्यक्रम में डॉ फजल अहमद (वितेक्षक), डॉ विकास कुमार(नैक समन्वयक), डॉ अरुण कुमार(परीक्षा नियंत्रक), डॉ उमेश कुमार,डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ करुणा राय, डॉ मोअब्बास, डॉ पुष्पा सिन्हा, डॉ रेशमा सिन्हा,डॉ एस.टी.असलम, डॉ नंद कुमार यादव,डॉ सुशील कुमार, डॉ सुनील कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतिम में उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।